Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज भी प्रचंड गर्मी, अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी

जयपुर. राजधानी में अप्रैल महीने में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ने लोगों को बेचैन कर दिया. भीषण गर्मी और उमस के चलते लोग करवटें बदलते रहे. कइयों की नींद उड़ी रही. राजधानी में रात में पारा 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कोचिंग नगरी कोटा में भी पारा 28.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो इस समर सीजन में अभी तक में बीती रात कोटा के लिए भी सबसे गर्म रात साबित हुई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन भारी रहने वाले हैं.
वहीं गर्म हवाओं के साथ तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 20 से अधिक जिलों में 42 डिग्री के ऊपर तापमान दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में लू और तेज गर्मी से लोगों को काफी परेशानी (SEVERE HEAT WAVE ALERT ) हो रही है. वहीं 13 में ऑरेंज और 10 में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिन गर्मी के लिहाज से प्रदेश पर काफी भारी रहने वाले है. पूर्वी राजस्थान के अलवर और झुंझुनू के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में मौसम विभाग ने भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के चलते तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन अगले दो-तीन दिनों बाद मौसम में हल्का बदलाव होने के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.
I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog
I was extremely pleased to discover this page. I want to to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely appreciated every part of it and I have you bookmarked to look at new information on your web site.