Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, भीषण गर्मी और उमस ने किया बेहाल

जयपुर. प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब गर्मी और उमस ने सताना शुरू कर दिया है. बीते दिन जहां प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 38 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बीती रात 26.2 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 23.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 18.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 18.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 22.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 19.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 22.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस.
दिन में जहां सूर्य की तपीश ने सुबह से ही लोगों को सताना शुरू कर दिया है. वहीं, रात को उमस और भीषण गर्मी लोगों को पसीने छूड़ा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, भीषण लू के थपेड़े भी लोगों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...