Rajasthan Weather Update: तेज धूप से हाल-बेहाल, जानिए क्यों नहीं हो रही बारिश

जयपुर. राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़कर मानसून पूरे देश में छा चुका है. शुरूआती दौर की बारिस के बाद गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. बारिश के लिए आगामी 7 जुलाई तक इंतजार करना होगा. इसके बाद ही मॉनसून सक्रिय होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार मानसून अपनी निर्धारित तिथि से करीब 10 दिन पहले ही आ चुका है. लेकिन जिस तरह से मानसून के आगमन पर बारिश की संभावनाएं जताई गई थीं, वैसा कुछ हुआ नहीं. यह बाद दीगर है कि प्रदेश के कई इलाके मानसून पूर्व की बारिश से भीग चुके हैं. कई जिलों में उस अवधि में अच्छी बारिश दर्ज की गई है.
प्री-मानसून का इंतजार:
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में अक्सर मानसून की एंट्री जून के आखिरी या जुलाई के पहले सप्ताह में होती है. लेकिन इस बार मानसून करीब 10 दिन पूर्व ही 18 जून को राजस्थान पहुंच गया. हालांकि 19, 20 और 21 जून को प्री-मानसून सक्रिय होने की वजह से कुछ इलाकों में बारिश हुई लेकिन पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मानसून सुस्त पड़ता गया. पूर्वी हवाएं अगर समय पर असर दिखाती तो शायद अब तक अच्छी बारिश दर्ज हो चुकी होती.
10 जिलों में अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने गुरुवार से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में लू चलने की संभावना है.
इन जिलों में ज्यादा तापमान दर्ज:
राजस्थान में मानसून के उलट सूर्य के तेवर तेज होते जा रहे हैं. बीते दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर और चूरू सबसे ज्यादा गर्म रहे. बुधवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम 45.8 डिग्री जबकि चूरू में 45.4 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर