Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें जयपुर का मौसम

जयपुर.राजस्थान में मानसून की गतिविधि इस महीने के अंत तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने अभी 20 सितंबर तक का अलर्ट जारी किया है. इसमें 18 और 19 सितंबर को अति भारी बारिश का अलर्ट और अन्य दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उधर, बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े कम दबाव क्षेत्र का राजस्थान पर असर शुरू हो गया है.
जयपुर के मौसम विज्ञान विभाग ने 16 से 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके तहत 18 और 19 सितंबर को कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े कम दबाव क्षेत्र का राजस्थान पर असर बीते शुक्रवार से दिखाई दे रहा है.कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है.
जयपुर का हाल:
राजधानी जयपुर में शनिवार को भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं, जो आगामी 24 घंटों तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राजधानी के लोगों को भी अलर्ट किया है. राज्य में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा में 92 मिमी दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान पूर्वी राजस्थान में पिलानी में 34.7 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी:
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के जालोर और पाली जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने इन दोनों जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...