सालासर बालाजी: केन्द्र ने नहीं राज्य सरकार ने गिराया सालासर मंदिर का प्रवेश द्वार, जानें पूरा मामला

चूरू. चूरू के सुजानगढ़-सालासर रोड पर बने सालासर मंदिर प्रवेश द्वार को तोड़ने (गिराने) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) पर ठीकरा फोडने वाले सरकार के विधायकों का झूठ भी सामने आ गया है. यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन है. और मौके पर काम भी विभाग ही करवा रहा है. इसके लिए बीकानेर की अनुबंधित कंपनी को काम सौंपा गया है. गंभीर यह है कि पीडब्ल्यूडी के स्थानीय अभियंता यह स्वीकार कर चुके हैं.
इस मामले में अनुबंधित कंपनी ने जिला कलक्टर चूरू को पत्र भी लिखा है, जिसमें माना है कि सड़क चौडाई बढ़ाने के चलते प्रवेश द्वार हटाया गया. इसके बावजूद अब तक इस मामले में सरकार चुप्पी साधे है. जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही. गौरतलब है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के नाम पर रात को प्रवेश द्वार गिरा दिया गया. इसी पर राम दरबार की प्रतिमा भी थी. इस मामले में कई संगठन राज्य सरकार के विरोध में आ गए हैं. मामला विधानसभा में भी गूंजा है.
दरअसल सालासर-सुजानगढ़ मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए रोड को चौड़ा किया जाना है. इस मार्ग पर राम दरबार की मूर्तियों वाला पत्थर का एक भव्य प्रवेश द्वार बना हुआ था. इस प्रवेश द्वार को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने मंगलवार की रात 15 मार्च को जेसीबी के जरिये ढहा दिया. इसके लिये ना तो पहले मूर्तियों को हटाया गया और ना ही हिन्दू संगठनों को सूचना दी गई. ठेकेदार ने सीधे ही इस द्वार को नीचे गिरा दिया. 16 मार्च को हिन्दू संगठनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर रास्ता जाम कर प्रर्दशन भी किया था.
बीजेपी ने भी कांग्रेस पर कसा तंज:
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी राजस्थान के ट्वीटर हैंडल से इस ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया कि सुजानगढ़ में गहलोत सरकार की निशाचरी करतूत अंधेरी रात में भगवान राम और उनके दरबार की मूर्तियों पर गहलोत सरकार ने चलाया बुलडोजर. गहलोत जी, नहीं भूलेंगे हम. उसके बाद इस वीडियो को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुये लिखा कि ‘कांग्रेस और अशोक गहलोत जी की नीति और नीयत. एक वो है जो श्री राम मंदिर बनाते हैं दूसरे वो हैं जो उसे कहीं भी निष्ठुरता से तोड़ते है.जो श्री राम का नहीं.वो किसी के काम का नहीं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...