RBSE ने 10वीं व 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स का टाइम टेबिल किया जारी, देखें डिटेल

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने बुधवार को प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. माध्यमिक विद्यालय (secondary school) के छात्रों के लिए राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 12 से 20 अगस्त, 2021 तक होंगी. राजस्थान वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Senior Secondary School Board exams) बोर्ड की परीक्षाएं 12 से 25 अगस्त तक होंगी.
सेकेंडरी परीक्षाएं केवल एक पारी में सुबह 8:30 से 11:45 के सत्र में होंगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक के सत्र में होंगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 12 अगस्त को व्यवसायिक ट्रेड विषयों एवं प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी.
शुक्रवार 13 अगस्त को अंग्रेजी, शनिवार 14 अगस्त हिंदी, सोमवार 16 अगस्त गणित, मंगलवार 17 अगस्त सामाजिक विज्ञान, बुधवार 18 अगस्त तृतीय भाषा संस्कृत उर्दू गुजराती सिंधी पंजाबी और प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) और शुक्रवार 20 अगस्त को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी 24 जुलाई को जारी हो गया है. बोर्ड ने इस बार सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए. स्ट्रीम के अनुसार अगर देखें तो वाणिज्य का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा. 99.73 प्रतिशत के साथ कॉमर्स के छात्र शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. कला में 99.19%, विज्ञान में सबसे कम प्रदर्शन के साथ 99.48% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...