RBSE 10th result 2021 : राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 99.56% स्टूडेंट हुए पास…यहां देखें परिणाम

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम 99.56 % रहा है. यह पिछले साल की तुलना में 18.64 फीसदी ज्यादा है. लास्ट ईयर का रिजल्ट 80.64 प्रतिशत रहा था. इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 और लड़कियों का 99.52 प्रतिशत रहा है. इसके साथ ही 12 लाख स्टूडेंट का परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हो गया.
कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम तैयार किए हैं.
दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी थे. दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763 विद्यार्थियों ने आवेदन किए. 10वीं वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 स्टूडेंट ने आवेदन किए. प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 स्टूडेंट ने आवेदन किए.बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा. जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है.
आपको बता दे की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के अलावा माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48843, प्रवेशिका में 8355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3823 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. प्रवेशिका का परिणाम, 99.41%, वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम 99.79% और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1 विद्यार्थी सप्लीमेंट्री हुआ है.
वर्ष 2020 का यह था परीक्षा परिणाम:
पिछले साल यानी 2020 में कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे. 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...