RBSE 12th Result 2021: आ गया 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें परिणाम

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजों की घोषणा कर दी है. जो विद्यार्थी इस वर्ष कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे, वे अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने किया. इस बार के परीक्षा परिणाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है.
आपको बता दे की परिणाम जारी करने के संबंध में राजस्थान के शिक्षा विभाग (Education Department) ने 21 जुलाई को सूचना जारी की थी. कला वर्ग (Art Stream) में कुल 99.97 फीसदी परिणाम रहा. विज्ञान वर्ग (Science Stream) में 99.52 कुल प्रतिशत रिजल्ट रहा. वाणिज्य वर्ग (Commerce Stream) कुल रिजल्ट में 99.73 प्रतिशत रहा. वहीं, छात्राओं का कला वर्ग परिणाम 99.41 फीसदी रहा. छात्रों का परिणाम 99.67 फीसदी रहा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम का शिक्षा मंत्री श्री @GovindDotasra जी द्वारा घोषणा LIVEhttps://t.co/hWyeSKZIqz
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) July 24, 2021
छात्र जो इस परीक्षा के लिए पंजीकृत किए हैं , वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Rajasthan Board RBSE 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (Rajasthan Board RBSE 12th Result 2021) सभी स्ट्रीमों- आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए घोषित किए गए हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://rajresults.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (Rajasthan Board RBSE 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं.
बता दें कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय में लैपटॉप का बटन दबाकर रिजल्ट जारी किया. कोविड महामारी (Covid Epidemic) के चलते सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया. इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली, विधायक राकेश पारीक मौजूद रहे.
कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो सका था. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी के बताए गए फॉर्मूले के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार किया. इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है और न ही टॉपर घोषित किया गया.
वहीं, साल 2020 की बात करें तो 12वीं कक्षा के परिणाम में 8 लाख 52 हजार विद्यार्थियों में से 74 हजार 221 विद्यार्थी फेल हो गए थे. 12वीं आर्टस में 53,099 छात्र और कॉमर्स में 1989 और विज्ञान में 19,073 द्यार्थी पास नहीं हो पाए थे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...