RBSE Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू, जानें कैसे डाउनलोड करें Admit Card

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्वयंपाठी और नियमित विद्यार्थियों के लिए लिखित सैद्धांतिक परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा की समय सारणी बोर्ड पूर्व में जारी कर चुका है. अब बोर्ड ने परीक्षा परीक्षा आयोजन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है.
बता दें की जो विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल होंगे, उनका पूर्व में जारी रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही उन्हें यह शपथ पत्र भी देना होगा की वह परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 अगस्त से शुरू होने वाली 10वीं एवं 12वीं के स्वयंपाठी एवं अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है. इन परीक्षाओं में 29 हजार 362 स्वयंपाठी परीक्षार्थी और परिणाम से असंतुष्ट 93 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दे की इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. जिसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम तैयार किए गए थे. बोर्ड ने पहले से ये स्पष्ट कर दिया था की वैकल्पिक मूल्यांकन नीति आधारित परिणामों से असंतुष्ट छात्रों को लिखित परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग