REET परीक्षा देने जा रहे युवकों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौके पर मौत 5 घायल

जयपुर. राजधानी जयपुर के चाकसू में शनिवार को भीषण सड़क हादसा (Chaksu Road Accident) हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. ये सभी परीक्षार्थी बारां से सीकर रीट की परीक्षा (REET 2021) देने जा रहे थे. यह घटना NH -12 निमिडिया मोड़ की है. बता दें, वैन में 11 लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार चाकसू के NH12 पर निमोडिया कट के पास यह सड़क हादसा हुआ. एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. हादसे मे वैन सवार चालक सहित 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई. वहीं, घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायल 5 परीक्षार्थियों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है. एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि सभी युवक बारां जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. सभी युवक रीट की परीक्षा देने वैन लेकर जा रहे थे. चाकसू के पास पहुंचने पर वैन बेकाबू होकर ट्रेलर से जा टकराई. हादसा इतना तेज था कि वेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वैन में सवार हादसे में चालक समेत 6 युवको की मौत हो गई. जबकि वेन में सवार अन्य युवक घायल हो गए. हादसे में 5 युवको का उपचार MGH अस्पताल में जारी है. पुलिस ने घायल व मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना के बाद मृतक व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं. अस्पताल में पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. सड़क हादसे की सूचना के बाद इलाके में शोक की लहर है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 5 परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इनकी पहचान नरेंद्र (27) पुत्र रामकरण निवासी बारां, अनिल (31) पुत्र जानकी लाल निवासी बारां, भगवान नागर, हेमराज बैरवा और जोरावर सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी सीकर के रूप में हुई है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग