REET पेपर लीक प्रकरण: मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा चढ़ा SOG के हत्थे, 4 राज्यों में बदली लोकेशन…केदारनाथ से हुआ गिरफ्तार

जयपुर. रीट (REET) पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजस्थान एसओजी ने पेपर लीक करने वाली गैंग के सरगना बत्तीलाल और उसके एक अन्य साथी को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसओजी काफी लंबे समय से बत्तीलाल की तलाश में जुटी थी और उसे गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन सुराग नहीं मिला था. बत्तीलाल की तलाश में जुटी एसओजी के पुलिस निरीक्षक मोहन पोसवाल को बत्तीलाल के उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना मिली.
इस पर एसओजी के पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ उत्तराखंड पहुंचे. 3 दिन तक एसओजी की टीम ने उत्तराखंड में बत्तीलाल को ट्रैक किया. रविवार शाम को एसओजी टीम के हाथ सफलता लगी और उत्तराखंड के केदारनाथ से एसओजी टीम ने बत्तीलाल और उसके साथी शिवदास उर्फ शिवा को दबोच लिया.
एसओजी जल्द ही पेपर लीक प्रकरण के सरगना बत्ती लाल मीणा को जयपुर लेकर आ रही है. उसके बाद पेपर लीक प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है की 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा में परीक्षा से पहले ही पेपर लीक प्रकरण के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया था. विपक्ष लगातार पेपर लीक प्रकरण में सरकार की नाकामी बता रहा था, वहीं सरकार द्वारा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के दावे किए जा रहे थे.
कौन है बत्तीलाल मीणा ?
बत्तीलाल मीणा राजकीय माध्यमिक विद्यालय एचेर में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त था. खंडहार विधायक अशोक बैरवा की ओर से उसे नियुक्त किया गया था. बत्तीलाल सवाई माधोपुर NSUI जिलाध्यक्ष का चचेरा भाई है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में परीक्षा से पहले पेपर मिलने की घटना का बत्ती लाल मीणा को बड़ा सूत्रधार माना जा रहा है. रीट में पास कराने का भरोसा देकर उसके एवज में भी बत्ती लाल मीणा ने कई परीक्षार्थियों और उनके अभिवावकों से मोटी रकम वसूल की.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...