REET में नकल करवाने पर सरकारी कर्मचारी की जाएगी नौकरी, परीक्षा के दौरान ड्रोन से होगी निगरानी

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों के महाकुंभ यानि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही सरकार भी अपने स्तर पर परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. करीब 26.51 लाख अभ्यर्थी 26 सितंबर को दोनों लेवल में परीक्षा देंगे. रीट में नकल रोकने के लिए गुरुवार को सरकार ने बड़ा और कड़ा फैसला लिया है.
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के अनुसार, रीट परीक्षा में नकल करवाने के किसी मामले में सरकारी कर्मचारी की सहभागिता पाए जाने पर सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा. जबकि किसी निजी व्यक्ति या संस्थान की संलिप्तता पाए जाने पर संस्थान की मान्यता वापस ली जाएगी.
आज #रीट परीक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में #नक़ल में सहभागिता पाए जाने पर #सरकारी_कार्मिक की राजक़ीय सेवा से #बर्खास्तगी एवं #प्राइवेट कार्मिक अथवा संस्थान की संलिप्तता पर संस्थान की #मान्यता वापस लेने के हमारे दोनों प्रस्तावों को मंज़ूर किए जाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार। pic.twitter.com/UKqrxHuZ8g
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 23, 2021
क्योंकि जयपुर शहर (Jaipur News) में एग्जाम वाले दिन अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजनों की संख्या करीब 4 लाख होगी. अकेले जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्रों पर करीब 2 लाख 51 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है, जिसमें एक ही प्रतियोगी परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Department) के अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग, जिला प्रशासन, रेलवे और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है.
वही,जयपुर शहर में परीक्षार्थियों को चाय-नाश्ता और भोजन के लिए प्रत्येक क्लस्टर में इंदिरा रसोई के काउंटर लगाए जाएंगे. साथ ही दरें भी निर्धारित करके सूची लगाई जाएगी. रोडवेज की बसें राउंड द क्लाक चलेगी, 24 घंटे आवाजाही की सुविधा उपलब्ध होगी. अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक और वहां से बस स्टैंड तक लाने के लिए फीडर सर्विस भी लगाई गई है. यही नहीं परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए किस तरह की फीडर सर्विस उपलब्ध होगी और कितना किराया देना होगा, इसकी सूची भी लगाई जाएगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...