रीट परीक्षा 2021: 26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, इडब्लूएस अभ्यर्थी इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

जयपुर. राजस्थान के करीब 16.50 लाख बेरोजगारों के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बुधवार देर शाम को ट्वीट कर जानकारी दी कि रीट परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित करने का निर्णय किया गया है. वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के आवेदन 21 जून, 2021 से 05 जुलाई, 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे डेढ़ साल में रीट की परीक्षा (REET Exam) तिथि छठी बार घोषित की गई है. रीट के लिए अब तक 16.50 लाख युवाओं ने आवेदन किया है.
डोटासरा ने कहा कि इसमें आर्थिक तौर पर पिछडे़ युवा अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका भी दिया जा रहा है. ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के आवेदन 21 जून, 2021 से 05 जुलाई, 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे उन्होंने कहा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ बहुत जल्द संशोधित अधिसूचना विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी.
#रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 16, 2021
पहले रीट परीक्षा इस साल 25 अप्रैल को होनी थी. लेकिन ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) वर्ग के लिए आरक्षण के नए प्रावधानों के चलते इसकी नई तिथि 20 जून घोषित की गई. लेकिन कोरोना संकट के चलते एक बार फिर रीट की तारीख में बदलाव कर अब इसे 26 सितंबर को करवाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले भी तीन बार रीट की तारीख में बदलाव हो चुका था.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अलग ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य सरकार ने रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय की प्रतीक्षा सूची जारी करने के हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दायर SLP को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी है.
राज्य सरकार ने रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय की प्रतीक्षा सूची जारी करने के हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दायर SLP को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी। सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 16, 2021
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग