REET PAPER LEAK: पुलिस ने भाजपाइयों पर जमकर बरसाईं लाठियां, सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

जयपुर. राजस्थान में रीट धांधली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी दल बीजेपी प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर है.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. इससे पहले सिविल लाइन फाटक पर बैरिकेट्स लगाए गए थे.
हालांकि यहां प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा तमाम प्रदर्शनकारी बैरिकेट्ड तोड़कर ऊपर से सिविल लाइंस फाटक की ओर बढ़ गए. पुलिस ने सिविल लाइन फाटक से पहले फिर बैरिकेडिंग लगाकर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन सतीश पूनिया और भाजपा के नेता नहीं माने और यहां भी बैरिकेडिंग को पार कर आगे बढ़ने लगे. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर (Police Lathicharge on Rajasthan BJP Workers) प्रदर्शनकारियों को यहां से तितर-बितर किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने रीट पेपर लीक मामले और एसओजी से हो रही जांच पर कहा कि ये तो फिल्म का ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है. रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी और भाजयुमो की ओर से सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव भी किया है.
कांग्रेस सरकार ने भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन से दबाव में आकर कुछ लोगो की गिरफ्तारी की है.सरकार CBI की जांच नहीं कराके एसओजी की जांच का झूठा खेल कर रही है. हिमांशु शर्मा ने कहा- 26 लाख युवाओं की आवाज उठाने से प्रदेश की कांग्रेस सरकार और पुलिस हमें रोक नहीं सकती.युवाओं पर लाठीचार्ज करना बताता है कि सरकार गांधीवादी नहीं. केवल दिखावा करती है. बीजेपी का आंदोलन रुकने वाला नहीं है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...