Republic Day 2022 : CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, सीएम आवास पर हुआ ध्वजारोहण

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं (CM Gehlot Congratulated On Republic Day 2022) दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है. अभी देश में एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान दें. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रेम और भाईचारा बनाएं रखने की अपील भी की हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए देश में एकता व अखंडता बनाए रखने में योगदान दें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.
#गणतंत्रदिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए देश में एकता व अखंडता बनाए रखने में योगदान दें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। pic.twitter.com/UPgcjSLys9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 26, 2022
इसी के साथ उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लिखा कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र अनुरोध है कि प्रातः 9.00 बजे तक स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपना स्थान ग्रहण करें एवं मास्क लगाकर आयें. नागौर से 2 अक्टूबर, 1959 को देश में पंचायती राज की शुरुआत की गई, जिससे नागरिकों को अधिकार मिला कि वे गांव के स्तर पर अपनी सरकार चुन सके. इसी क्रम में बीते दिनों में राज्य सरकार ने दिया आपको – स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार दिया.
Unfurled the national flag on the occasion of #RepublicDay at residence. pic.twitter.com/6Z1QnJBqKm
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 26, 2022
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के नागौर जिले से 2 अक्टूबर 1959 को देश में पंचायत राज की शुरूआत की गई थी. जिसमें नागरिकों को अधिकार मिला कि वो गांव के स्तर पर अपनी सरकार चुन सकें. राज्य सरकार ने आपके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार, FIR दर्ज कराने का अधिकार, उड़ान योजना के माध्यम से 15 से 55 वर्ष की महिलाओं को स्वस्थ स्वच्छ रखने का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार (RTI) और माता पिता के भरण के अधिकार दिए. जिससे नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...