RLP पर टिकी सबकी नजरें, हनुमान बेनीवाल का हेलीकॉप्टर चटाएगा धूल!

भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद हुए विभिन्न चुनाव के परिणाम बताते हैं कि आरएलपी ज्यादा सियासी जादू नहीं चला पाई. अब बात निकाय या पंचायत राज चुनाव की नहीं बल्कि विधानसभा उपचुनाव की है. लिहाजा हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आज प्रचार के अंतिम चरण में हेलीकॉप्टर से तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. वे आरएलपी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट के समर्थन में सुबह 11:00 बजे गंगापुर, 1:00 बजे हमीरगढ़ और 3:00 बजे रायपुर में हेलीकॉप्टर से पहुंच कर आरएलपी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बेनीवाल के हेलिकॉप्टर की उड़ती धूल राजस्थान की सियासत में चुनावी हवा का रूख बदल सकती है… प्रचार के अंतिम दिन हनुमान अपनी ताकत से विपक्षियों को दम दिखा रहें हैं…
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाट मतदाता हैं, जो लगभग 35 हजार के करीब हैं. उसके बाद 30 हजार के करीब ब्राह्मण मतदाता हैं. आरएलपी की ओर से वर्ष 2018 में भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे रूपलाल जाट के छोटे भाई बद्री लाल जाट को उम्मीदवार बनाया है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के तीनों प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के प्रमुख जाट राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
मतलब हनुमान बेनीवाल की पार्टी सुजानगढ़ और सहाड़ा में अपना कुछ असर हो सकती है. पिछले चुनाव की बात की जाए तो आरएलपी का परिणाम बताता है. कि भाजपा से अलग होने के बाद चुनाव मैदान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रदर्शन चिंताजनक रहा.
बेनीवाल ने बद्रीलाल जाट को विजयी बनाने की अपील की. एक दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बेनीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी उम्मीदवार बद्रीलाल जाट का हाथ मैंने पकड़ लिया है. जब तक बद्रीलाल जाट विधानसभा नहीं पहुंचेंगे, तब तक मैं यहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता रहूंगा. प्रदेश में अवैध बजरी घोटाले को लेकर गहलोत सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा.
सहाड़ा में आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान बेनीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार सहित प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गति की आवश्यकता है. इसको गति देने के लिए आप सब लोग 17 अप्रैल को आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करें.
यानी सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल की गूंज सुनाई दे रही है… यहा उनकी जीत के आसार इसलिए भी जादा हैं क्योंकि यहाँ जाट आबादी जादा है… अब देखना होगा धूल उड़ाता ये हेलीकाप्टर विपक्ष को कितना डराता है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर