सहदेव मेघवाल हत्याकांड का खुलासा: पैसे को दोगुना करने की लालच में पत्थर मारकर की गई थी हत्या

नागौर. कोतवाली थाना इलाके में बड़ली रोड पर मंगलवार देर रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष की तलाश जारी है. इधर, तीसरे दिन शुक्रवार को परिजनों ने शव उठा लिया पैसा दोगुना करने का झांसा देकर सहदेवराम को बुलाया और सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. मृतक और पकड़े गए आरोपी पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. मामले की जांच अब सीओ विनोद कुमार को सौंपी गई है.
एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए बताया कि सहदेव राम (30 ) की हत्या की जांच के लिए सीओ विनोद कुमार कोतवाली सीआई अंजु कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई. आधुनिक तकनीकी के साथ विभिन्न माध्यमों से लगातार कोतवाली, सदर नागौर, श्रीबालाजी, पांचौडी, खीवसर, भावण्डा, मुण्डवा मे विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर उनकी तलाश की तब जाकर ये पकड़ में आए.
रकम दोगुनी करने का झांसा देकर बुलाया:
एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि आरोपी दकानाथ ने सहदेव को रकम दोगुनी करने की बात कहकर झांसे में लिया कहा कि उसके पास एक विशेष कला है जिससे वो रकम को दुगुना कर देता है. इस पर सहदेव एक लाख रुपए लेकर दकानाथ के कहने पर नागौर आ गया. जहां आरोपी दकानाथ व उसके सहयोगियों ने मिलकर बडली जीएसएस के पास सहदेव से एक लाख रुपए सामने रखकर आंखें बंद करवा ली
इसके बाद दकानाथ व उसके साथियो ने सहदेव के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी तथा पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.
कोतवाली सीआई अंजु कुमारी ने बताया कि आरोपी दकानाथ ने पूर्व में लालाराम की गहने दोगुने करने का झांसा देकर पत्थरों से ही हत्या की थी. वो जमानत पर चल रहा था. इसी तरह सहदेवराम और उसके भाई रामकुमार भी हत्या के एक मामले में आरोपी हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...