सलमान खान के पिता सलीम खान का सपना था बेटा क्रिकेटर बने, लेकिन सलमान ने नहीं ली रूचि

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. निर्माता—निर्देशकों के लिए भी वह सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक हैं. पिछले कुछ वर्षों में सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘किक’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज इंडस्ट्री को दी हैं. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों से बड़ा नाम बनाने वाले सलमान की पहली करियर चॉइस फिल्में नहीं थीं. उनके पिता सलीम खान चाहते थे कि वे क्रिकेटर बनें, क्योंकि उन्हें लगता था कि सलमान का क्रिकेट में अच्छा भविष्य है.
क्रिकेट में सलमान की नहीं थी रूचि:
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उनमें एक क्रिकेटर देखते थे. उनको लगता था, कि क्रिकेटर के रूप में उनका भविष्य उज्ज्लव रहेगा इसी कारण क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को उनको कोच रखा गया. सलमान के अनुसार मेरे पिता चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं ये आसानी से हो जाता. लेकिन मैं सुबह 5.30 बजे क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए नहीं जा पाता था. ये जीवन मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्रिकेट मेरे लिए ज्यादा मुश्किल होता सलमान के मुताबिक, सलीम दुर्रानी ने जब उनकी कोचिंग शुरू कि तो पहले दिन उनका गेम देखकर बोले, बहुत अच्छा खेला. दूसरे दिन सलमान ने और अच्छा क्रिकेट खेला. तीसरे दिन कोच ने एक्टर के पिता को कहा कि आपके बेटे का क्रिकेट में उज्ज्वल भविष्य है. इस दिन सलमान को महसूस हुआ कि उनके पिता देखने वाले हैं, उन्हें बहुत ही धीरे खेलना चाहिए.
सलीम खान चाहते थे कि सलमान क्रिकेटर बने:
एक इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा था,’मैं भी क्रिकेट खेलता था मेरा सपना पूरा न हो सका, लेकिन बच्चों को मैंने क्रिकेट में लगाना शुरू कर दिया मैं चाहता था कि सलमान क्रिकेटर बने. कोशिश भी की, लेकिन किसी की पसंद को कन्वर्ट नहीं किया जा सकता है. जिसकी किस्मत में जो है, जो जहां जाना चाहता है, वो वहां जाता है.
जानकारी के अनुसार सलमान की अपकमिंग मूवी ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का अस्थाई नाम ‘भाईजान’ कर दिया गया है. मेकर्स का कहना है कि इस मूवी में भाईयों का प्यार दिखाया गया है, इसलिए फिलहाल इसका नाम ‘भाईजान’ रखा गया है. इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल नजर आएंगे.खबरों की मानें तो फिल्म 2022 में दिवाली के खास मौके पर फैंस के सामने पेश की जाएगी. कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म से सलमान खान का पहला लुक इसी साल बकरीद के मौक पर रिलीज किया जा सकता है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...