बीदासर में सैन परिवार की अनूठी शादी, राजस्थानी परंपरा को एक बार पुनः किया जिंदा

अक्सर विवाह समारोह तो आपने बहुत देखें होगें. लेकिन आज हम एक ऐसे विवाह समारोह की बात कर रहें है. जिस विवाह समारोह ने राजस्थानी परंपरा को एक बार पुनः जिंदा करने का काम किया है. जी हां हम बात कर रहें है. बीदासर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सैन के पुत्र अनिल के शादी समारोह की. इस विवाह समारोह की व्यवस्था देखकर सबको राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखेगी.
बीदासर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सैन के पुत्र अनिल के शादी समारोह की व्यवस्था देखकर सबको राजस्थान के पुराने और ग्रामीन परिवेश के दिन याद आ जाएँगे. जिन दिनों में जमी पर रखे बाजोट पर मेहमानों को सह-सम्मान के साथ खाना परोसा जाता था. इसी का एक उदाहरण बीदासर के इस शादी समारोह में देखने को मिला.
जहां अनिल संघ प्रियंका के शादी समारोह में सैन परिवार ने मेहमानों को लकडी के बाजोट पर सह-सम्मान के साथ खाना परोसा. जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ राजस्थानी परंपरा को भी बढावा मिला. वहीं बीदासर के इस शादी समारोह की लोगों ने खूब प्रशंसा भी करी.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर