स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार ने दिया ज्ञापन

बांदीकुई. स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले निजी स्कूल संचालकों ने आज एसडीएम कोर्ट पहुंच कर ज्ञापन दिया.जिला प्रभारी रवि पालीवाल बिवाई ने बताया गया की सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को खोलें क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के कगार पर है ,ऐसी स्थिति में लगभग सभी क्षेत्रों को छूट प्रदान कर दी गई है.
और सभी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में निजी स्कूलों को भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति पाबंद करते हुए खोला जा सकता है. तहसील अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया की आरटीई के पुनर्भरण को लेकर भी स्कूल संचालकों में नाराजगी दर्ज कराई.
उनका कहना था आज भी सत्र 20 – 21 सहित पुराने सत्रों का rte का पुर्नभरण बकाया है. स्कूल संचालक साथियों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते आरटीई का पुनर्भरण करना चाहिए.संरक्षक स्कूल शिक्षा परिवार मोहन जांगिड़ ने मांग की कि निजी स्कूलों में कार्यरत 10 लाख कर्मचारियों को राहत प्रदान करने की मांग की साथ ही इस कोराेना काल में बिजली दरों में राहत देने की मांग की, बैंक ऋण और गाड़ी की फिटनेस में भी सरकार की ओर से राहत की मांग की.
कमल सिंह गुर्जर ने कहा की बोर्ड द्वारा ली गई बोर्ड फीस का समायोजन अगले सत्र 21-22 में करने की मांग की. अवसर पर स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रभारी रवि पालीवाल बिवाई, ब्लॉक अध्यक्ष बांदीकुई वीर बहादुर सिंह, संरक्षक मोहन जांगिड़, कमल सिंह ,मुरलीधर शर्मा, कुशाल चंद्र शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा ,छोटे लाल शर्मा, गौरव झालानी, राजेश सिंह जी सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद रहे.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग