स्कूल व्याख्याता भर्ती फिर से चर्चा में, अभ्यर्थियों ने 14 फीसदी पद बढ़ाने की मांग की, विधायक बलवान पूनिया को सौपा ज्ञापन

जयपुर. राजधानी जयपुर के गांधी नगर क्षेत्र मे बड़ी संख्या में प्रदेशभर से बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भादरा विधायक बलवान पूनिया के आवास जुटे और ज्ञापन दिया. बेरोजगारों ने अपनी पीड़ा जताते हुए कहा कि आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास गए थे. वहां पर मंत्री जी उनकी पीड़ा सुने बिना ही चले गए अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताते हए कहा की 1 साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. शिक्षा विभाग की एक गलती की सजा 689 बेरोजगार भुगत रहे हैं. जब तक सरकार की ओर से इन 689 पदों को फिर से जोड़ने की घोषणा नहीं की जाती है तब तक इसी प्रकार से आंदोलन किया जाता रहेगा और आने वाले समय में सभी 689 बेरोजगार अपने परिवार के साथ जयपुर में महापड़ाव धरना देंगे.
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2018 में स्कूल व्याख्यता के 5000 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती के लिए प्रदेश भर के लाखों उम्मीदवारो ने अप्लाई किया था. इस परीक्षा को पिछले साल जनवरी में आयोजित किया गया था. और इसका रिजल्ट 24 जून 2020 में जारी कर दिया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही यह भर्ती विवादों में उलझ गई.
शिक्षामंत्री ने दिया था आश्वासन:
पीड़ित छात्रों का कहना है कि शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सुजानगढ उपचुनाव की कातर जनसभा में हजारों मतदाताओं के सामने स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में काटे गए 14 फीसदी पद पुन: सृजित करने की घोषणा कर दी. लेकिन अभी तक 14 प्रतिशत पद वृद्धि की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

विधायक बलवान पूनिया को सौपा ज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 का विज्ञापन 13 अप्रैल 2018 को जारी हुआ था. राज्य सरकार ने दो बार परीक्षा स्थगित करके डेढ़ साल बाद में सामान्य वर्ग से 14 फीसदी पद कम करके 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस और 4 फीसदी एमबीसी को दे दिया. इस कटौती के कारण 689 अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए. इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करके राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वेटिंग रैंक जारी भी कर दी है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...