IPL में कोरोना का साया… इस खिलाड़ी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पडिक्कल आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी हैं. जो कोरोना की चपेट में आए हैं. इसके बाद उन्हें टीम से अलग कर क्वारंटीन कर दिया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद पडिक्कल कम से कम 2 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं इससे पहले कोलकाता नाइट राडर्स के नितीश राणा भी कोरोना का शिकार हुए थे. लेकिन वह ठीक होकर लौट आए हैं. और अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इस समय दिल्ली आईपीएल की टीम मुंबई में जबकि आरसीबी की टीम चेन्नई में है. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आगामी 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मैच खेलेगी
बीते साल आईपीएल 2020 में देवदत्त पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 आईपीएल मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए थे. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में वह आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
मौजूदा समय में भी पडिक्कल बेहतरीन फॉर्म में हैं. कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 मैचों में 218 रन बनाए. उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. इस वनडे टूर्नामेंट में पडिक्कल ने 7 मैचों में 737 रन बनाने में सफल रहे.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग