Shahpura Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 पुलिसकर्मी और 1 कैदी की मौत

जयपुर. जिले के शाहपुरा में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा (Policemen Died In Road Accident) हुआ. दिल्ली से आ रहा गुजरात पुलिस का वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए लोगों में गुजरात के 4 पुलिसकर्मी और एक कैदी शामिल है. कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस सड़क दुर्घटना (Shahpura Road Accident) में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है.
पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात करीब दो बजे भाबरु थाना इलाके मंनीझर मोड़ के नजदीक हुआ. जयपुर-दिल्ली हाइवे पर गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी ने अचानक संतुलन खो दिया. गाड़ी पहले तो डिवाइडर से टकराई. उसके बाद कच्चे में उतर गई. फिर पेड़ में जा घुसी. मौके पर ही बदमाश और पुलिसवालों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद बचाव के लिए खुलने वाले एयर बैग तक फट गए. पुलिसकर्मियों और बदमाश के शव को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.
दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022
सीएम अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet On Shahpura Accident) किया- दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...