श्रीलंका में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, 13 जुलाई से घमासान

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया भारत ने टेस्ट टीम के ब्रिटेन में होने के कारण इस दौरे के लिये दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया है. भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंची थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना पड़ा था.
आपको बता दे की शिखर धवन टीम के कप्तान हैं जबकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं.
भारत की अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज़ होगी. टीम में चेतन सकारिया, के गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. भारतीय टीम ने कल ही श्रीलंका में अपना अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया था.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग