Gold Silver Price Today: दीवाली से पहले सोने और चांदी के टूटे भाव, जानिए आज के दाम

जयपुर. दीवाली से पहले सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दीवाली-धनतेरस से पहले घरेलू बाजारों में गोल्ड-सिल्वर की मांग बढ़ जाती है और मांग बढ़ने से दाम भी बढ़ते हैं. पिछले कुछ हफ्तों में डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी, जिसके चलते सोना कमजोर हुआ था.हालांकि, बीते कुछ सत्रों में डॉलर के मुकाबले रुपये ने तेजी दिखाई है. इसके बावजूद सोना गिरावट देख रहा है.
लेकिन धनतेरस के अगले दिन सोना चांदी के जो रेट जारी किए गए वो खास उत्साहवर्धक नहीं है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने बुधवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. उसमें सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में भी 1600 रुपये प्रति किलो की कमी देखने को मिली है.
राजधानी जयपुर में मंगलवार को सोने की कीमत 49500 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो बुधवार को 49100 रुपये प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी हुई है. सर्राफा बाजार (Bullion Market) में मगलवार को चांदी की कीमत 66600 रुपये प्रति किलो थी, जो बुधवार को 65000 रुपये प्रति किलो रही. इस तरह तरह से चांदी के भाव में 1600 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है.
जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट सोने (22 Karate Gold) की कीमत 47300 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 39100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 31100 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...