भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स, ऑनलाइन शॉपिंग साइट से उपलब्ध होंगे फोन

स्मार्टफोन की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है. अगले सप्ताह भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. जिनमें सैमसंग और ओप्पो के फोन्स भी मौजूद होंगे.
देश मे सैमसंग 5 अप्रैल को अपने दो नए स्मार्टफोन्स (F02S और गैलेक्सी F12) लॉन्च करेगी इनकी बिक्री सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इनमें से सैमसंग गैलेक्सी F02S में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं गैलेक्सी F12 में 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, 6000 एमएएच की बैटरी, एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अगले हफ्ते भारत में 6 अप्रैल को अपने लेटेस्ट Oppo F19 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी और इसे 33 वॉट फ्लैश चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया जाएगा. इसे सबसे पहले कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करेगी.
11223344
787878871691
9166056146