6 साल की पूर्वी के लिए मसीहा बने सोनू सूद, कहा- दिल टूट गया था मेरा, ये तस्वीर देखकर

जोधपुर. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने लोगों की मदद करने का सिलसिल लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था. उसके बाद से अब तक सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं.
अभी हाल ही में सोनू सूद ने जोधपुर के बिलाड़ा गाँव की 6 साल की पूर्वी के लिए मसीहा बनकर आये दरअसल पूर्वी जन्म से चमड़ी की एक दुर्लभ बीमारी ‘एपिडरमोलाइसिस बुलोसा’ से ग्रसित है. बीमारी ऐसी कि शरीर के हाथ लगाते ही चमड़ी शरीर से उतर जाती है.पूरे शरीर पर जगह-जगह खून के चकते, पीड़ा ऐसी की हर किसी के आखों में आंसू आ जाए.
5 साल से घूम रहे अस्पतालों में पर इलाज कही नहीं:
पिता मनोहर सिंघाड़िया अग्निशमन विभाग में संविदा पर कार्यरत है 6 साल की मासूम पूर्वी के लिए पिता इलाज के लिए 5 साल में जोधपुर, जयपुर, दिल्ली एम्स सहित देश के कई अस्पतालों में घूमे, लेकिन कहीं पर इलाज नहीं बैठा जहां कहीं थोड़ी उम्मीद दिखी तो वहां से इलाज पर लाखों रुपए खर्च होने की बात कही गई.
जयपुर निवासी मित्र ने कहा सोनू सूद से करें बात:
मनोहर अपनी पीड़ा जयपुर निवासी मित्र कुलदीप विश्नोई को बताते रहते थे. कुलदीप का मनोहर के पास फोन आया कि अभिनेता सोनू सूद लंबे समय से लगातार लोगों की मदद कर रहा है, क्यों ना तुम अपनी पीड़ा उन्हें बताओ, वे तुम्हारी मदद जरूर करेंगे
मनोहर के हां करने पर कुलदीप ने 26 जून को सोनू सूद को ट्वीट कर बच्ची की बीमारी के बारे में बताते हुए उसके फोटो शेयर किए. इसके 2 दिन बाद ही सोनू सूद की टीम के हितेश जैन ने मनोहर से संपर्क कर पूर्वी की रिपोर्ट्स मुंबई भिजवाई इसके बाद सोनू ने उन्हें मुंबई बुला लिया. टिकट की व्यवसथा की. 30 जून को मनोहर बेटी पूर्वी व पत्नी संगीता के साथ मुंबई रवाना हो गए, 1 जुलाई को वहां पहुंचते ही पूर्वी का इलाज शुरू हो चुका है.
दिल टूट गया था मेरा यह तस्वीर देख कर।
बच्ची का इलाज आज से मुंबई में शुरू,
ठीक करके वापिस जल्द घर भेजता हूं। 🙏@SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/l1cn7tT7Ie— sonu sood (@SonuSood) July 1, 2021
पिता ने कहा-भगवान से कम नहीं सोनू सूद:
पूर्वी को मुंबई के ठाणे स्थित नेशनल बर्न सेंटर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी कुछ जांचें करवाई गई है. मनोहर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पूर्वी की सर्जरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि घर से मुंबई पहुंचने व अस्पताल में भर्ती होने तक की सारी व्यवस्था सोनू सर ने करवाई. वे मेरे परिवार के लिए भगवान से कम नहीं हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...