लाखों लोगों की मदद कर चुके सोनू सूद कोरोना संक्रमित, बोले- क्वारनटीन हूं लेकिन मदद को हमेशा आपके साथ

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कोरोना हो गया है. अभिनेता ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. सोनू सूद ने बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. लेकिन उनका मूड सुपर पॉजिटिव है. ऐसे में साफ है कि सोनू सूद इसे लेकर काफी साकारात्मक हैं.
सोनू सूद ने इस बात की जानाकी देते हुए पोस्ट किया, नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड 19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का. याद रहे कोई भी तकलीफ .. मैं हमेशा आपके साथ हूं.
इस पोस्ट के बाद सभी सोनू सूद के जल्द ठीक होने के कामना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जब से भारत में कोरोन महामारी फैली है तभी से सोनू सूद देश भर में हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं. कोरोना के मामले जब कम हुए थे तब सोनू उन प्रवासी मजदूरों के काम के जुगाड़ में लग गए थे. जो घर तो पहुंच गए लेकिन उनके पास काम नहीं था.
पिछले दिनों सोनू सूद बैंड वाला बनकर खूब चर्चा में रहे थे. दरअसल, सोनू अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करते जा रहे हैं. ऐसे में उनके इस टैलेंट की झलक भी देखने मिली थी. सोनू ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे बैंड बजाते नजर आ रहे थे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...