सोनू सूद ट्वीट: कोरोना काल में अस्पताल में नहीं बेड, सोनू सूद ने बताई महामारी की सबसे बड़ी सीख

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार देश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केस के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द व स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे एक्टर के साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. सोनू सूद गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं. लॉकडाउन के बाद से ही लोग सोनू सूद से अपनी दिक्कतें शेयर करने लगे, जिसको देख सोनू सूद उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहे. महामारी का कहर पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना लाखों केस सामने आ रहे हैं. इसी को देख सोनू सूद ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट में महामारी की सीख के बारे में बात करते हुए कहा, “महामारी की सबसे बड़ी सीख: देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है.” सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
महामारी की सबसे बड़ी सीख:
देश बचाना है
तो और अस्पताल बनाना है।— sonu sood (@SonuSood) April 15, 2021
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच आम लोगों के लिए मसीहा साबित हुए. बीते साल उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचने में तो मदद की ही, साथ ही विदेश में फंसे कई छात्रों को भी देश वापस बुलाया. उन्होंने गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाया. साथ में उनके खाने पीने का ख्याल रखा और उनके लिए रोजगार तक की व्यवस्था करवाई. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी ‘हीरो’ माना जाता है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग