Sorry जनता: चुनावी राज्यों में नहीं आता कोरोना, महामारी को सरकार ने समझा मजाक

बगाल में तो कोरोना छुट्टी पर हैं. और बाकी जगह जहा चुनाव नहीं है, वह कोरोना डबल शिफ्ट में duty दे रहा है. बंगाल में हो रही बीजेपी और TMC की railly से कोरोना बुरी तरह डरा हुआ है. बंगाल की राइल्लियों में उमड़ती लाखों की भीड़ से कोरोना डरा हुआ है. इतने लोगो को देखकर कोरोना की पतलून अब ढीली हो गई है.
अरे सही तो बता रहे हैं.
देश में लगभग 2 लाख लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं.500 से जादा रोज मर भी रहे हैं.लेकिन बात यह समझ नहीं आई की एक तरफ सरकार कोरोना को महामारी बताती है.बेहद खतरनाक बीमारी बता रहे है. सरकार बोल रही है दो गज दूरी मास्क है जरूरी .लेकिन यही नेता जब मंच पर पहुँच जाते हैं. और सामने भूखी नंगी जनता कान लगाए बिना मास्क बैठती है, तो इन नेताओं का ज्ञान न जाने कहा छूमंतर हो जाता है.
क्या इन चुनावी रैलियों के लिए केंद्र कि गाइडलाइन काम नहीं करती.
एक तरफ स्कूटर पर चलते हेलमेट लगाए आदमी को पकड़ कर मास्क ना लगाने पर पीटा जाता है..बंद कार में अकेले बैठे इंसान के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. यहा तक कि घर से पास कि दुकान तक पैदल चलते आदमी को बिना मास्क के देख डंडा मारा जा रहा है. ऐसे में लाखों कि भीड़ में बिना मास्क के आए लोगों पर कोई पाबन्दियाँ क्यों नहीं है ..सबके साथ की बात करती सरकार यहा आकर कहा गुम हो जाती है..
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग