IPL में जीत का ऐसा है इतिहास…. जानें कौनसी टीम कितनी बार रही विजेता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. फाइनल 30 मई को खेला जाएगा अब तक के 13 सीजन में 8 बार तो मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ही विनर रही हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैम्पियन रही. MI पिछले दो सीजन से चैम्पियन है. वह लगातार तीसरी बार खिताब बचाने के लिए उतरेगी.
13 सीज़न में अब तक सिर्फ 5 सीटें ही खिताब जीत सकी हैं…
जिनमे मुंबई इंडियंस , CSK , केकेआर, srh , RR अब तक विजेता रही है.
CSK ने सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेला:
दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 3 बार (2010, 2011, 2018) खिताब अपने नाम किया है. CSK ने सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेला. इस दौरान टीम 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015, 2019) रनरअप रही.
RCB 3 बार फाइनल खेली, लेकिन चैम्पियन नहीं बन सकी
दूसरे नंबर पर मुंबई है, जिसने 6 बार फाइनल खेला. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीसरे नंबर पर है, जिसने 3 बार फाइनल खेला है. हालांकि, RCB अब तक खिताब नहीं जीत सकी. विराट IPL के टॉप स्कोरर भी हैं. उन्होंने 192 मैच में 5878 रन बनाए. वहीं, रोहित ने लीग में अब तक 200 मैच में 5230 और धोनी ने 204 मैच में 4632 रन बनाए हैं.
इस सीजन में सभी 8 टीमें 52 दिन में फाइनल समेत 60 मुकाबले खेलेंगी. सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे. फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश में टूर्नामेंट होने के बावजूद कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी. यानी कि कोलकाता का मैच कोलकाता और मुंबई का मैच मुंबई में नहीं होगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...