फिल्म ‘विनीता’ के पोस्टर पर मचा बवाल – सुनील शेट्टी ने प्रोडक्शन कंपनी पुलिस में दर्ज की शिकायत

एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बुधवार को जारी एक फिल्म के पोस्टर के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सुनील शेट्टी ने M/S बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज (Suniel Shetty files complaint against a production company) कराई है. इस कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘विनीता’ (Vineeta) का पोस्टर बुधवार को जारी किया था. इस फिल्म के पोस्टर में सुनील शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. जबकि एक्टर का दावा है कि इस फिल्म में उनकी तस्वीर बिना उनकी जानकारी के और बिना उनसे इजाजत लिए पेश की है.
सुनील शेट्टी ने अपनी इस शिकायत में दावा किया है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल पोस्टर में कर के लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. एक्टर ने अपनी ये शिकायत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज की है. इस शिकायत में कहा गया है, ‘ये शिकायत M/S बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधित्वकर्ता अमनप्रीत कौर और अरिजीत चटर्जी के द्वारा किए गए फ्रॉड के बारे में है.’
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी ने अपनी इस शिकायत के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये फिल्म किसकी है, कौन इसे बना रहा है और न ही मैंने ये फिल्म साइन की है. वह खुलेआम एक कलाकार का शोषण कर रहे हैं. वह मेरा नाम इस्तेमाल कर पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की हरकत से मेरी रेप्यूटेशन खराब होती है और इसलिए ही मैंने शिकायत करने का फैसला लिया.’
वहीं इस शिकायत के बाद M/S बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर रणवीर सिंह ने बयान दिया है, ‘हम से गलती हुई है. हम अपनी दो फिल्मों की कास्टिंग पर काम कर रहे थे और हमने सुनील शेट्टी और बॉबी देओल को लेकर उनका लुक चेक करने के लिए पोस्टर बनाए थे. लेकिन किसी ने इन पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये पोस्टर सोशल मीडिया से हटा लिए गए हैं.’
हालांकि मैनेजर रणवीर सिंह ने इस बात से इनकार किया है कि इस पोस्टर के जरिए किसी भी तरह का पैसा इकट्ठा करने की कोशिश नहीं की गई है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग