सूरतगढ़ में पानी के नाम पर जहर हो रहा है सप्लाई, कई दिनों से लगातार एक दिन छोड़कर एक दिन की जा रही है गंदे पानी की सप्लाई

एसके दहिया @सूरतगढ़ : लोग कोरोना से मरे या न मरे,लेकिन जलदाय विभाग द्वारा जो गन्दा,मटमैला व जहरीला पानी आपूर्ति किया जा रहा है उससे जरूर बीमार होकर मरने सुरु हो जायेगे ये कहना है वार्ड नम्वर 31 व 38 के वार्डवासियों का कई दिनों से लगातार एक दिन छोड़कर एक दिन गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है सुरतगढ़ के वार्ड नम्बर 31 तथा 39 के निवासियों ने
आज डीपीके सवांददाता एसके दहिया को वार्डवासियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि पिछले एक महीने से एक दिन छोड़कर उनके वार्ड में जलदाय विभाग द्वारा बदबूदार ,मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है जो नहाने लायक भी नही है गन्दे तथा बदबूदार पानी से जलजनित बीमारियां डायरिया,पेट दर्द,पेचिस आदि बीमारियां वार्ड वासियो को हो रही है वार्ड निवासी मुरलीधर पारीक,प्रेम सिंह राठौड़, बाबूलाल सोनी तथा भगवानदास ने बताया कि इस बारे में वे बहुत बार जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अपनी व्यथा बता चुके है लेकिन अधिकारियो का रटा रटाया एक ही जवाब है कि जैसा पानी है वैसा ही मिलेगा। वार्डवासियों ने पानी का टीडीएस नपवाया तो सप्लाई किये जा रहे पानी का टीडीएस 250से ऊपर आ रहा है जो कि मानव शरीर के लिये हानिकारक है घरो में लगे आरओ भी पानी को साफ करते करते बार बार चोक हो रहे है।मुरलीधर पारीक ने बताया कि जलदाय विभाग के जेईएन गौरव कम्बोज ने आस्वाशन दिया है कि नहर में 2जून तक पानी आएगा उसके बाद ही शहरवासियों को साफ पानी मिल सकेगा उससे पहले विभाग के पास जो पानी स्टॉक में है वही सप्लाई किया जाएगा।
यहां उल्लेखनीय बात ये है कि जलदाय विभाग इस जहरीले पानी को साफ करने के लिये बिलीचिंग पाउडर आदि भी नही डाल रहा है जिससे पानी साफ हो जाये तथा पानी मे पड़े हानिकारक जंतु खत्म हो जाये।इस बारे में विभाग के पास कोई स्पष्ट जवाब नही है।
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग