T20 मैच से पहले राजधानी में मिला बमनुमा बॉक्स, जांच एजेंसियां हुईं अलर्ट

जयपुर. राजधानी जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के मैच से चार दिन पहले बमनुमा वस्तु की सूचना से प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए हैं. पुलिस जांच कर रही है कि बमनुमा वस्तु वास्तव में बम ही है या फिर कुछ और. बम डिफ्यूज करने वाली यूनिट बमनुमा वस्तु की जांच कर रही है.इसके साथ ही डाॅग स्क्वायड भी जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम किसी ने सूचना दी थी कि पंचवटी सर्किल के नजदीक एक बाॅक्स फेंका गया है और इसमें कुछ बमनुमा वस्तु हो सकती है. इसकी जांच करने पर पुलिस को पता चला कि केक बाॅक्स फैंका गया है और उसमें केक का भी कुछ हिस्सा रखा गया है. इसमें कुछ उपकरण है, जिसमें तीन से चार तार जुडे हुए हैं और टाइमर भी लगा हुआ है. पुलिस ने देर रात इसे बरामद किया और उसके बाद इसे थाना क्षेत्र के पिछले हिस्से में रखवा दिया.
पुलिस के मुताबिक ये डिब्बा बुर्का पहने एक महिला ने एक रिक्शा चालक को दिया था और रिक्शा चालक ने मायरा शोरूम पर डिब्बा दिया था.वहीं, शोरूम वाले ने डिब्बा लेने से इंकार करते हुए नाले में फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी.इस पुरे मामले में DCP ईस्ट प्रह्लाद कृष्णिया ने कहा कि, सारा घटनाक्रम कल शाम 6 से रात 12 बजे के बीच का है. पूरे मामले की जांच की जा रही. अब FSL जांच के लिए बॉक्स भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि जयपुर में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड का अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है.ऐसे में बमनुमा उपकरण मिलने से जयपुर में हड़कंप मच गया है. पुलिस टीमें सतर्क हो गई हैं.बॉक्स को पुलिस थाने लेकर पहुंची है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग