कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू, भोपाल के बाद ग्वालियर में भी 7 दिन का लगा लॉकडाउन!

राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संसाधन खत्म होते जा रहे हैं. इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है. चिताएं ठंडी होने से पहले ही दूसरे शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
इन 4 बडे़ शहरों में 24 घंटे में कोरोना के 4,136 नए केस आए हैं. और 21 लोगों की मौतें हुई हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 1,552 संक्रमित मिले हैं. और 6 मौतें हुई हैं. भोपाल में 1,456 नए केस और 5 मौत हुई हैं. ग्वालियर में 576 संक्रमित मिले जबकि 6 लोगों की जान गई. जबलपुर में 552 नए मरीज मिले और 4 की मौत हो गई. ग्वालियर में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 33% और भोपाल में 28% है. जबलपुर के चौहानी श्मशान घाट में सोमवार को 30 कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया. मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार काबू हो रही है. सरकार ने भोपाल के बाद ग्वालियर में भी 7 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ग्वालियर में 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. और पिछले तीन दिनों से रोजाना 1.5 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को 24 घंटे में देशभर में इस महामारी से 168912 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 904 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 152879 नए मामले दर्ज किए गए थे और 839 मरीजों की जान गई थी.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग