युवतियों से छेड़खानी करने वाले युवक को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

भीलवाड़ा. बनेड़ा थाना क्षेत्र के मेघरास ग्राम पंचायत के थलियो का खेड़ा में रहने वाले एक युवक ने गांव की महिलाआं व युवतियों से छेड़खानी की घटनाओं से तंग आकर ग्रामीणों ने एक मनचले युवक को रविवार की रात बंधक बनाकर उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव घुमाया
घटना बनेड़ा थाना क्षेत्र के मेघरास ग्राम पंचायत के थलियों का खेड़ा में हुई ग्रामीणों ने बताया कि थलिया का खेडा निवासी सिंटू फकीर महिलाओं व लड़कियों के साथ पूर्व में भी छेड़खानी की है. रविवार की रात गांव की एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंच गए और उसे बंधक बना लिया. इसके बाद गांव की महिलाओं व पुरुषों ने मनचले युवक को जूते एवं चप्पलों का हार पहनाकर गांव में घुमाया.
ग्रामीणों ने बताया कि ये युवक गांव की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ पहले भी कई बार छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. वही ग्रामीणों ने देर रात मीटिंग करके युवक एवं उसकी पत्नी को बच्चों सहित 12 साल के लिए गांव से बाहर निकाल दिया वही इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन बनेड़ा थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी वही इस संबंध में बनेड़ा थाना मैं किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई इस पूरे घटनाक्रम की किसी ने मोबाइल से वीडियो बना ली और सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी उसके बाद यह घटना सामने आई.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग