जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद, घर पर लगे कोर्ट स्टे के बावजूद चोरों ने किया हाथ साफ़

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद है. जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में स्थित मोहल्ला बिसायतियां की मस्जिद के पास रात में अंधरे का फ़ायदा उठाकर सूने मकान को निशाना बनाया है. पीड़ित नईमुद्दीन ने बताया की इस घर को लेकर कई सालों से अपने रिश्तेदार हाजरा बेगम से कोर्ट में केस चल रहा है.
विवादित जगह पर कोर्ट द्वार स्टे भी लगाया हुआ है. पीड़ित परिवार भी इसी घर में कई सालों से रह रहा है. शुक्रवार को पीड़ित परिवार जयपुर से बाहर शादी में रिश्तेदारो के गया हुआ था. मकान के ताले टूटे देख कर पड़ोसियो ने फोन करके पीड़ित को घर में चोरी होने की सूचना दी.
पीड़ित नईमुद्दीन ने बताया की पड़ोसियों द्वारा घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर जब में घर पर पहुंचा तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था जब मैंने घर में लगे CCTV कैमरे की वीडियो देखी तो पता चला की चोर लोहे के दरवाज़े को लोहे काटने की मशीन से उसके कब्ज़े काट कर अंदर दाखिल हो गए. और घर के अंदर रखी आलमारी का लॉक तोड़कर उसमे रखे कीमती नगीने चोरी कर चोरी कर लिए.
फिलहाल रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग