Today Gold Silver Price Jaipur: सोने-चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का रेट

जयपुर. प्रदेश में शादियों का सीजन (wedding season) एक बार फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में शादियों के सीजन में सोने और चांदी की खरीद सबसे अधिक होती है. त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार शनिवार को जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 50 हजार 300 रुपए पर आ गई है.जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 48 हजार रुपए पहुंच गई है. जबकि सोना 18 कैरेट 39 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 31 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.वहीं चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 67 हजार 700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.जो इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट है.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान:
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karate Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...