Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान को चटाई धूल, मेडल की उम्मीद बढ़ी

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक अपने आखिरी पड़ाव पर है. खेलों के इस महाकुंभ का आज 15वां दिन है. भारत के लिए ये दिन अहम होने वाला है. स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने आज अपने अभियान की शुरुआत की है.
बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव से होगा. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे.
किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे के खिलाफ बजरंग पूनिया ने पहला प्वाइंट हासिल कर लिया है. पहले राउंड में हालांकि दोनों ही रेसलर एक-दूसरे को कोई मौका नहीं दे रहे हैं. पहले राउंड के बाद बजरंग पूनिया 3-1 से आगे चल रहे हैं और पहला राउंड उनके नाम रहा है.
बजरंग पूनिया शुरू में इस मैच में 0-1 से पिछड़ रहे थे. उन्होंने पहले पीरियड में डिफेंसिव खेल दिखाया. उनके खिलाफ पैसिव क्लॉक शुरू किया गया था, लेकिन बजरंग घबराए नहीं.
दूसरे पीरियड में भी वह सुरक्षात्मक थे, जबकि ईरान के Morteza लगातार अटैक कर रहे थे. हालांकि बजरंग भी उन्हें दांव लगाने का मौका नहीं दे रहे थे. लेकिन जब दोबारा पेनाल्टी अंक गंवाने से बचने के लिए 30 सेकंड का मौका दिया गया तो बजरंग को आक्रामक होना पड़ा. परिणाम ये रहा कि उनकी टांग पकड़कर फंसाने की कोशिश कर रहे Morteza उल्टा उनकी ग्रिप में फंस गया.
बजरंग ने इस मौके का पूरा लाभ उठाया और पहले दो अंक पर कब्जा किया. इसके बाद उन्होंने Morteza को पलटते हुए उसके कंधे जमीन पर लगाकर चित करते हुए मुकाबला ही खत्म कर दिया.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...