आज से अनलॉक हुआ पर्यटन, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान समस्त संग्रहालय और स्मारक रहेंगे बंद

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर के कारण 62 दिन की बंदी के बाद आखिरकार राजस्थान में भी बुधवार से पर्यटन को अनलॉक कर दिया गया है. राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लेते हुए पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रदेश के सभी स्मारकों को 16 जून से खोलने का आदेश जारी कर दिया है. फिलहाल स्मारकों और संग्रहालयों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तक का निर्धारित किया गया है. विभाग ने इसकी विस्तृत गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
वही आमेर महल में लाइट एंड साउंड शो और रात्रिकालीन पर्यटन बंद रहेगा. सभी स्मारक और संग्रहालय अधीक्षकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी. हालांकि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान स्मारक एवं संग्रहालय बंद रहेंगे. कोरोना के चलते 17 अप्रैल को सभी पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए थे. अब कोरोना के केसों में कमी के देखते हुए फिर से पर्यटक स्थलों को खोलने का फैसला लिया गया है. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय के फिर से पटरी पर लौटने की संभावना है.
सभी स्मारकों और संग्रहालयों को पर्यटकों के लिए खोलने एवं संचालित करने के दिशा-निर्देशों (SOP) की पालना संबंधित अधीक्षक और संग्रहाध्यक्ष करेंगे. इसके साथ ही स्मारकों-संग्रहालयों को खोलने से पूर्व एवं पश्चात् तथा दोपहर में निश्चित अंतराल में उचित साफ-सफाई समेत कोरोना प्रोटोकॉल जरूरी होगा. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान समस्त संग्रहालय-स्मारक बंद रहेंगे. इसके अलावा कर्फ्यू एवं कंटेनमेंट जोन के लिए स्थानीय जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना की जाएगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...