परिवहन मंत्री खाचरियावास ने RUHS अस्पताल का किया दौरा, मरीजों से मिलकर उनके हाल चाल पूछ हौसला बढ़ाया

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास राजस्थान के सबसे बड़े कोरोना हॉस्पिटल आरयूएचएस पहुंचे और वहां आईसीयू में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके हाल चाल पूछ कर उनका हौसला बढ़ाया. मंत्री खाचरियावास ने आरयूएचएस के डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मौत से जंग के बाद लोगों को जिंदगी देने में जबरदस्त काम किया, मौत से जंग में जिंदगी की जंग जीत गई अब कोरोना कमजोर हो रहा है. लेकिन हमें सावधान रहना होगा
मंत्री खाचरियावास ने कहा जब वे आरयूएचएस में घुसे तो स्ट्रेचर पर एक बच्ची आफरीन जे के लोन हॉस्पिटल से रेफर होकर आई थी बच्ची की उम्र 10 वर्ष थी. और बच्ची कोरोना पॉजिटिव थी. खाचरियावास ने कहा कि मैंने डॉक्टर्स से बात की तो डॉक्टर्स ने जो मुझे बताया कि यदि तीसरी लहर को रोकना है. है तो हमें सावधान होना होगा, भीड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें, दूरी बनाकर रखें, वैक्सीन लगाएं अन्यथा तीसरी लहर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है.
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना होने पर मरीजों से दूर नहीं भागे, रिश्ते निभाए सावधानियां बरतते हुए उनके साथ रहकर उनकी सेवा करें आईसीयू में जिन मरीजों के साथ उनके रिश्तेदार थे. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि डरे नहीं सावधानी के साथ मरीजों की सेवा करें क्योंकि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. मंत्री ने कहा कि यह हमारी परीक्षा की घड़ी है. और अब आगे सावधान रहना होगा, जिससे हम सभी मिलकर कोरोना वायरस को खत्म कर सकें.
इस अवसर पर वुमन नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेशाध्यक्ष व आर यू एच एस की नर्सिंग नोडल ऑफिसर विनीता शेखावत वह सभी महिला नर्सेज ने केंद्र के समान पदनाम मिलने और सबसे पहले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा सीएम को अनुशंसा करने पर आभार व्यक्त किया पार्षद- मनोज मुदगल, आरयूएचएस के अधीक्षक- डॉ अजीत सिंह, आईसीयू हेड- तरुण लाल, डॉ गिरीश चौहान नर्सिंग नोडल ऑफिसर विनीता शेखावत, लेखा अधिकारी रामस्वरूप रावत डॉक्टर संजय शेखावत संयोजक रीना पांडे डॉ महेंद्र सैनी सहित आरयूएचएस के डॉक्टर्स मौजूद रहे
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...