जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में लॉ विभाग में हुआ दो दिवसीय नेशनल सेमिनार, देश-विदेश के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण

जयपुर. जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में लॉ विभाग की ओर से दो दिवसीय नेशनल बूट कैंप आयोजित कराया गया. एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजोल्यूशन (एआईएडीआर) और यंग एमसीआईए के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल बूट कैंप ऑन परफॉर्मेंस एंड प्रैक्टिस ऑफ आर्बिट्रेशन विषय पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित सेमिनार में लंदन, मलेशिया, सिंगापुर और भारत के 11 विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया
इस दौरान बेंगलुरु स्थित नेशनल लॉ स्कूल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल और हरियाणा की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल समेत देश की अन्य लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के सेमिनार बेहत जरुरी है. उन्हें निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ ही इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया इसके लिए जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है. और यह नेशनल बूटकैंप इसी की ओर बढ़ाया गया एक कदम है.
वहीं, लॉ विभाग की अध्यक्ष डा. नमिता जैन ने बताया कि आर्बिट्रेशन एक नया उभरता हुआ क्षेत्र है. जिसमें कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपना कॅरियर बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय नेशनल बूटकैंप में विद्यार्थियों को डोमेस्टिक आर्बिट्रेरी और इंटरनेशनल कॉमर्शियल आर्बिट्रेरी के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें एग्रीमेंट ड्राफ्टिंग के बारे में बताया गया. चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेटर्स-इंडिया ब्रांच के चेयरपर्सन डॉ. ललित भसीन ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
इस दौरान लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर महेश कूलवाल, चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेटर्स-इंडिया ब्रांच के डायरेक्टर समीर शाह, शिक्षक पंकज अवस्थी, डा. तूलिका सिंह समेत शिवानी जोशी, काजल पारीक, अक्षित, निखिल, चैतन्य, रुपांशी और सृष्टि व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...