परीक्षा की तैयारियां शुरू: UG/PG फाइनल वर्ष के छात्रों की होंगी परीक्षाएं, जानें डिटेल

जयपुर. राजस्थान में विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. प्रथम वर्ष के छात्रों को 12वीं के अंक के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.
यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों को इस आधार पर मिलेगा नंबर:
ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर अंक देकर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अस्थाई आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. 10 जुलाई, 2021 से ऑनलाइन टीचिंग प्रारंभ की जाएगी. कोविड परिस्थिति सामान्य होने पर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सुविधानुसार ऑब्जेक्टिव या डिस्क्रप्टिव पैटर्न पर आयोजित कर 31 दिसम्बर, 2021 तक परिणाम जारी किए जाएंगे.
परीक्षा में विद्यार्थियों को महज डेढ़ घंटे में पूरा करना होगा पेपर:
एग्जाम 3 घंटे की जगह विश्वविद्यालय महज डेढ़ घंटे में पूरा खत्म कराएंगे. एक दिन में ही दो पेपर छात्रों को देने होंगे.50 फीसदी सवालों को छात्रों को सॉल्व करना होगा. शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि जिन कोर्सेज में विद्यार्थियों की संख्या कम है और विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त संसाधन हैं, उनकी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में भी कराई जा सकती हैं.
कोविड प्रोटोकॉल की होगी पालना:
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना गृह विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाएगी. कोविड-19 से संकमित परीक्षार्थी, यदि परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता है अथवा यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है, तो उसे परीक्षा देने का अलग से विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा उनमें कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों का प्राथमिकता के साथ टीकाकरण करवाया जाएगा.
nice information shadi anudan visit here, and avail the benefit of government schemes 2021