UK Assembly Election 2022 : उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान जारी, 82 लाख मतदाता तय करेंगे 632 उम्मीदवारों की किस्मत

उत्तराखंड में आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक होगी. वोटिंग के लिए सूबे में 11,697 केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत आदि की किस्मत का फैसला होगा.
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के कारण प्रदेश में शुरूआत में चुनाव प्रचार केवल जनसंपर्क तक ही सिमटा रहा, लेकिन राहत की बात यह है कि अब संक्रमण मामलों की संख्या में गिरावट आ गयी है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड की जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. उन्होंने कहा कि वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है.
वहीं उत्तराखंड की खटीमा विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वोट डाला है. सीएम ने वोट डालने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह वोट डालने गए. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं. सीएम धामी ने विश्वास जताया कि बीजेपी का 60 पार का नारा पूरा होगा. जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी. धामी ने कहा कि जनता उत्तराखंड में ऐसी सरकार बनाएगी जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर राज्य का विकास करेगी. सीएम ने विश्वास जताया कि काम बनाम कारनामा चुनाव में फैक्टर रहेगा.
उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक करीब 5 फीसद मतदान. आंकड़े निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर आधारित हैं. वोट डालने के बाद उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा, मैं सभी से अपने मताधिकारों का उपयोग करने की अपील करना चाहता हूं. उन्होंने काह कि मतदान शत प्रतिशत होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं.
आपको बता दें कि, उत्तराखंड की हॉट सीट लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत मैदान में हैं. वहीं हल्द्वानी से कांग्रेस की दिग्गज नेता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश चुनाव मैदान में हैं. हल्द्वानी में बड़ी संख्या में न्यू वोटर इस बार पहली बार वोटिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो अच्छा प्रत्याशी काम करेगा या विकास करेगा उसी को वोट करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया. गोवा और उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश के 55 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में यह दूसरे चरण का मतदान है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट देने और लोकतंत्र के उत्सव को सुदृढ़ बनाने का आग्रह किया.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...