UltraTech Cement Q3 Results: तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट को हुआ 1584 करोड़ रुपये का मुनाफा

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,584 करोड़ रुपये हो गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. वहीं वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 711 करोड़ रुपये रहा था.
पिछले साल की तिमाही में कंपनी की आय 10,439.3 करोड़ रुपये रही थी
वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में देश की प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी की आय 17.4 फीसदी बढ़कर 12,254.1 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 10,439.3 करोड़ रुपये रही थी.
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 1,978.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,094.3 करोड़ रुपये हो गया है जबकि इस तिमाही में कंपनी की EBITDA Margin सालाना आधार पर 18.9 फीसदी से बढ़कर 25.2 फीसदी पर पहुंच गई है.
इस मौके पर कंपनी के प्रबंधन ने कहा है कि 31 दिसबंर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी के घरेलू ब्रिक्री में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं इस अवधि में कंपनी के कर्ज में 2,696 करोड़ रुपये की कमी आई, वर्तमान में कंपनी पर 7,424 करोड़ रुपये का कर्ज है.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान