कोरोना काल में ‘कार खाना’ रेस्टोरेंट का अनोखा प्रयोग, जयपुर वासियो को मिलेगा कार में बैठे खाना

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से भारत समेत दुनियाभर के रेस्तरां और होटल इंडस्ट्री में संकट आ गया था. लेकिन लॉकडाउन में छुट मिलने के बाद से अब होटल इंडस्ट्री में एक नया दौर देखने को मिल रहा है. रेस्टोरेंट और होटल वाले साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए काफी क्रिएटिविटि भी दिखा रहे हैं. वहीं राजधानी जयपुर के अहिंसा सर्किल C स्किम स्थित त्रिमूर्ति विजय सिटी पॉइंट के पास सोमवार को ‘कार खाना’ रेस्टोरेंट की ग्रैंड ओपनिंग की गई.
जयपुर वासियो को कार में बैठे मिलेगा लज़ीज खाना:
कार खाना’ रेस्टोरेंट संचालक नवाज़ पठान ने बताया की कोरोना वायरस से लोग बुरी तरह से सहम गए हैं. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी लोग बाहर निकलने से डर रहे है. ऐसे में रेस्टोरेंट को लेकर एक नई तरकीब निकली गई हैं. जहां जयपुर वासियो को अपनी ही कार में बैठे लज़ीज स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलेगा.
इस रेस्त्रां के मालिक का कहना है कि उन्होंने सिर्फ ग्राहकों को लुभाने के लिए ही नहीं ऐसा रेस्त्रां बनाया है. उनका मकसद है कि वे इस रेस्त्रां के माध्यम से लोगों को अच्छा खाना खाने को मिले उनका कहना है की लॉक डाउन में लोग घरों में कैद से हो गए थे लॉक डाउन में राहत मिलने के बाद अब लोग बाहर अच्छा खाना खाने की सोच रहे है. इस बीच जयपुर वासियों को ‘कार खाना’ रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजन का लुप्त उठाने को मिलेगा
‘कार खाना’ रेस्टोरेंट उद्घाटन समारोह में शहर जामा मस्जिद के सदर जावेद हयात खान, जामा मस्जिद मुफ़्ती अमज़द खान, मुफ़्ती उमर साहब, एसीपी अशोक नगर सोहेल रज़ा उपस्थित रहे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...