UP Panchayat Election 2021: हर गांव से प्रधान पद के लिए 57 लोग भर सकेंगे पर्चा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) के लिए अभी तारीखों ऐलान भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन तैयारियों को लेकर शासन स्तर पर तेजी दिखने लगी है. खास बात यह है कि इस बार पंचायत चुनाव में हर गांव से प्रधान पद के लिए 57 लोग पर्चा भर सकेंगे. वहीं, पहले 47 पर्चे ही भरे जा सकते थे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिये शासन की गाइडलाइन मिल गई है. पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य (BDC Member) , वार्ड मेम्बर, जिला पंचायत सदस्य के लिये अलग-अलग चुनाव प्रक्रिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वार्ड से सदस्य के लिए 18 पर्चा भरे जा सकेंगे. वहीं, बीडीसी के लिये 36 पर्चा, भरे जा सकते हैं. इसी तरह ग्राम प्रधान के लिए 57 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 53 पर्चा भरे जा सकेंगे. पिछले वर्षों में संख्या 45 से 47 रहती थी. लेकिन इस बार बढ़ा दी गई है. वहीं, डॉ. प्रमेंद्र सिंह पटेल, सहायक चुनाव अधिकारी पंचायत बदायूं ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग से गाइड लाइन जारी हो गई है. गाइडलाइन साफ कर दिया है किस पद पर कितने लोग दावेदार हो सकते हैं और पर्चा एक व्यक्ति चार ही भर सकेगा.
विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए तय हो रहा है
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 22 जनवरी को जारी होगी. इसके साथ ही आरक्षण सूची तैयार हो रही है. झांसी जिले में 1995 से 2015 के बीच सभी 496 ग्राम पंचायतों के आरक्षण का ब्योरा पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने का काम पूरा कर लिया गया. इस बार आरक्षण मैनुअल के बजाए विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए तय हो रहा है….
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग