Weather Alert in Rajasthan : अभी नहीं मिलेगी ठंड के राहत, मौसम खुला पर सर्द हवाओं से दिन में भी ठिठुरन जारी

जयपुर. प्रदेश में गलन भरी सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने आज जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर भी खत्म हो जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मौसम तो जरूर साफ रहेगा, लेकिन प्रदेशवासियों को ठंड से राहत अभी नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने जयपुर और भरतपुर संभाग के किसानों को विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है. कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाज को सुरक्षित स्टोरेज करने और भीगने से बचाने के लिए कहा गया है.
प्रदेश में आज के मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर इलाके में आसमान में हल्के बादल और धुंध रही. जयपुर में भी धुंध और बादलों के कारण सुबह सूरज की चमक थोड़ी कम रही. जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान भी 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. प्रदेश के अन्य शहरों की स्थिति देखे तो आज उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, भीलवाड़ा, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर समेत अन्य कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. सबसे कम तापमान जालोर जिले में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार आज जालोर के अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, डूंगरपुर और सिरोही ऐसे जिले रहे, जहां न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट हुई. वहीं सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, जैसलमेर, पाली, सीकर, पिलानी, जयपुर और अजमेर में 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई. वहीं दूसरी तरह करौली, धौलपुर, बारां और अलवर ऐसे जिले रहे जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...