मौसम: रेगिस्तानी थार में जमकर हुई बारिश, गर्मी से मिली लोगों को राहत

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में तपती गर्मी और उमस की वजह से जहां लोग पिछले कई दिनों से परेशान हैं. ऐसे में शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली और लोग इस मानसून की पहली बारिश में नहाने का आनंद लेते नजर आए.
गर्मी की वजह से पिछले कई दिनों से पारा बढ़ा हुआ था और गर्मी के सितम से लोगों काफी परेशान दिखे. शुक्रवार सुबह से ही उमस के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक भारी बारिश होने की वजह से शहर की गलियों और बाजारों की सड़कें पानी से लबालब नजर आईं.
आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून के आगमन का समय जुलाई के प्रथम सप्ताह माना जाता है. ऐसे में मौसम ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आगे कुछ दिन में आंधी के साथ बरसात होने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, चित्तौड़ सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...