Weather Forecast: उत्तराखंड में फिर होगी 3 दिन लगातार बारिश, कई राज्यों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के आसार! छाया रहेगा घना कोहरा

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर बेमौसम बरसात होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देशभर के लिए 17 फरवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है. देश में कहां-कहां बारिश और आकाशीय बिजली चमकेगी, साथ ही कौन से राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी. इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किए हैं.

मौसम विभाग की ओर से कुछ राज्यों में दो-तीन दिन अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा सुबह के वक्त 14 और 15 फरवरी को सुबह के वक्त छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं, स्थानिक डिस्टरबेंस और इसकी तीव्रता घटने के बाद इसका असर कम होगा. वहीं, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी 14 और 15 फरवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ इलाकों में 18 फरवरी को भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान